सैलाना। मकर संक्रांति पर्व बड़े हर्ष मंगल कामनाओं के साथ मनाया गया। आज सुबह से ही लोगों द्वारा स्नानकर्म कर पूजा अर्चना के साथ धर्म लाभ लेते हुए तिल दान, हरि घास, हरे चने ( छोड़ ) गौ माता को खिलाया गया, वही मन्दिरों में दर्शनकर दानपुण्य किया। गौशाला में गौ माता को हरी घास एवं लापसी भी दी गई।मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सर्वधर्म समभाव सत्संग समिति जय सच्चिदानंद योगाश्रम अध्यात्म चेतना केंद्र बोदीना रोड सैलाना के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ब्राह्मलीन गुरु महाराज श्री श्री 1008 श्री सीताराम दास जी आश्रम पर सोमवार मंगलवार दो दिवसीय मकर संक्रांति पर्व मनाया गया।

13 जनवरी सोमवार रात्री प्रेमी आगमन भजन कीर्तन व रात्रि जागरण हुआ,वही 14जनवरी मंगलवार प्रातः 10:बजे सत्संग व भजन, दोपहर बारह बजे महाआरती की गई, ततपश्चात महाप्रसादी हुई, दोपहर 3: बजे उपदेश प्रदान किए किये गये।सत्संग प्रेमी माता बहनों ने इस अवसर पर सैलाना नगर सहित आसपास गांव से आए धर्म प्रेमियों ने धर्म लाभ लिया।
मकर संक्रांति पर दान का बड़ा महत्व है। इस दिन कंबल, गर्म कपड़े, दरी, जूते, टोपी, तिल, गुड़, खिचड़ी और घी जैसी चीजें दान करने से पुण्य मिलता है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन गंगा स्नान और दान से आपके वर्तमान और भविष्य दोनों अच्छे होते हैं। ऐसा माना जाता है कि इससे जीवन में सफलता और सुख-शांति मिलती है। साथ ही पितृओं की आत्मो को शांति मिलने के अलावा कुंडली में ग्रह-नक्षत्रों का शुभ प्रभाव भी बढ़ता है। यह दान कितना महत्वपूर्ण है। इससे न केवल पुण्य मिलता है, बल्कि जीवन में सफलता और खुशहाली भी आती।

Author: MP Headlines



