रतलाम 16 जनवरी 2025/ महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलैंस, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय का भ्रमण किया।
विद्यार्थियों ने प्रभारी प्राचार्य डॉ. एम.एल. बड़गोत्या से भेंट की, पश्चात प्रशासकीय भवन का भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने डाटा साइंस विभाग में जाकर डाटा साइंस विभाग की बारीकियों को जाना। क्रीड़ा विभाग के भ्रमण के दौरान डॉ. रूपेंद्र फरस्वाण ने क्रीड़ा विभाग में खेल गतिविधियों के बारे में विद्यार्थियों को बताया। विद्यार्थियों ने ज्ञान भवन एवंकंप्यूटर विभाग का भ्रमण किया जहां कंप्यूटर साइंस के बारे में प्रो.नितेश पाठक एवं राहुल भंडारी द्वारा विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की गई।

भौतिक विभाग व रसायन विभाग के भ्रमण में प्रो. एल.एस. चोंगड़ द्वारा विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की गई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने लाइब्रेरी का भ्रमण किया तथा ई लाइब्रेरी के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्राणी शास्त्र विभाग में विद्यार्थियों ने प्रो. अनीस मोहम्मद से प्राणी शास्त्र के बारे में जानकारी प्राप्त की। वनस्पति शास्त्र विभाग, माइक्रोबायोलॉजी का भी भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान रतलाम महाविद्यालय के प्रो. अभिजीत बिश्नोई एवं डॉ. दिलीप सिंह पंवार विद्यार्थियों के साथ सभी विभागों में उपस्थित रहे।

Author: MP Headlines



