MP Headlines

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात, प्रिंस लोढ़ा के जीवन का अविस्मरणीय पल रहा

सैलाना। बड़े नेताओं से छोटे कार्यकर्ता या आमजन बड़ी मस्सकत करने के बाद मिलने को लालायित रहते हैं, फिर भी मुलाकात नहीं होती है, वही उनके मन लालसा बनी रहती है, ऐसा वाक्या नगर के एक युवा के साथ हुआ।  महज एक संयोग ही कहा जा सकता है कि जो व्यक्ति 24 घंटे कड़ी सुरक्षा में रहता हो और अपने क्षेत्र में आने पर भी मिलने के लिए मशक्कत करना पड़े, वह अचानक सहज रूप से मिल जाए तब खुश होना स्वाभाविक है।

कुछ इस प्रकार का वाक्या हुआ कि सैलाना नगर के किराना व्यापारी श्रेणिक कुमार लोढ़ा के सुपुत्र प्रिंस लोढ़ा जिन्हें लोग प्यार से डिंपी कहकर पुकारते हैं, वे अपनी विदेश यात्रा के दौरान वियतनाम एयरपोर्ट पर खड़े थे, इसी बीच लोढ़ा की नजर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर गई जो उसी फ्लाइट से दिल्ली जाने के लिए वहां इंतजार कर रहे थे। तभी प्रिंस लोढ़ा ने बात शुरू करते हुए अपना परिचय देने के पूर्व वरिष्ठ नेता स्वर्गीय प्रभुदयाल गेहलोत तथा पूर्व विधायक हर्ष विजय गेहलोत के बारे में बताया। तब गांधी ने प्रसन्न होकर लोढ़ा से हाथ मिलाया। लोढ़ा के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान विधानसभा क्षेत्र में समय नहीं देने के प्रश्न पर गांधी ने सहजता के साथ कहा कि कुछ प्रोटोकॉल के कारण सुरक्षा बलों ने रुकने नहीं दिया इसका मुझे भी अफसोस है। प्रिंस लोढ़ा ने बताया कि यह उनके जीवन का अविस्मरणीय पल था

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp