सैलाना/सरवन। सैलाना अंचल के ग्राम सरवन मैं संगीतमय श्री राम कथा वीर तेजाजी प्रांगण मै 7 दिवसीय का शुभारंभ हुआ। समस्त ग्रामवासी प्रभात फेरी मंडल सरवन द्वारा साध्वी परम पूजनीय सीता बहन (वन देवी) स्वागत किया।

बैंड बाजे और ढोल धमको के साथ गणेश मंदिर से कलश यात्रा निकल गई पिपली चौक,नीम चौक,सदर बाजार, टंकी चौराहासे बस स्टैंड होते हुए वीर तेजाजी प्रांगण पर पर समापन हुआ। जगह-जगह पर कलश यात्रा भ्रमण का जोरदार स्वागत किया। इससे पहले ग्राम सरवन में 2003 में श्री राम कथा का आयोजन हुआ था दोबारा 22 वर्ष पश्चात संगीत में श्री राम कथा का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है, जिसमें समस्त ग्रामवासी एवं श्री राम प्रभात फेरी मंडल द्वारा सात दिवसी कथा आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया गया।

प्रथम दिवस कथा प्रवक्ता साध्वी पूज्य सीता बहन ने मुखारविंद से कहा मनुष्य के अंदर विद्वमान दुर्गणो का नाश कर आत्मा को परमात्मा से मिलान कर सत्य मार्ग की प्रेरणा दी।

Author: MP Headlines



