सैलाना। सैलाना क्षेत्र के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए मांग की गई है कि रतलाम जिले की अत्याचार निवारण समिति की बैठक में अजाक्स प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें एवं बाजना में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई।
विधायक डोडियार ने कहां कि उक्त विषयान्तर्गत रतलाम जिले में अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के लाखों लोग रहते हैं। हजारों लोगों के साथ हर दिन जातीय अत्याचार होता हैं। जिले में अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्गों के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों का संगठन अजाक्स लगातार सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करता रहता हैं। इसलिये जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कर्मचारियों अधिकारियों एवं आम समाजजनों के साथ होने वाले शोषण अत्याचार रोकने एवं न्याय करने वाले अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय समिति में अनिवार्य रूप से अजाक्स संगठन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करे।
सैलाना विधानसभा क्षेत्र के बाजना में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापित करने के सम्बंध में पैसा एक्ट के माध्य्म से ग्राम पंचायतों से ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित किया गया हैं। पारित प्रस्ताव के तारतम्य में बाजना में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति प्रदान करें। विधायक डोडियार ने तत्काल कार्यवाही कर लोकहित में अवगत कराने की बात की है।


Author: MP Headlines



