मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं का शिविर सकरावदा में लगा, शिविर में कई अधिकारी रहे नदारद

सैलाना/सकरावदा । मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरावदा में शिविर का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। जिसमें सभी अधिकारी ने शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार पूर्वक गांव वासियों को बताया और इसको लाभ मिलना चाहिए जो पात्र हितग्राही से वंचित है उनको लाभ मिले सरकार की पहली प्राथमिकता है।

कार्यक्रम में उपस्थित जनपद अध्यक्ष श्रीमती कैलाशी बाई चारेल, सैलाना के मंडल अध्यक्ष पंकज राठौर, सकरावदा के सरपंच चंपा बाई पति शांतिलाल मईडा, सचिव लक्ष्मण चारेल, जिला संयोजक सहकारी प्रकोष्ठ डॉ प्रदीप शर्मा, रोजगार सहायक गोपीचंद मईडा, गोपाल जाट, अनोखीलाल पाटीदार, लालजी भगोरा, हीरालाल सोनावा, सोनू जाट, विनोद सिंह राठौड़ एवं पटवारी सुरेश चंद उपाध्याय, चौकीदार तोलाराम मईडा और अलग-अलग विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

शासन द्वारा शिविरों में कर्मचारी उडा रहे शासन की जनकल्याणकारी योजना की धज्जियां

शिविर के अंतर्गत जिसमें 5 अधिकारी अनुपस्थित रहे। जिसमें महिला बाल विकास विभाग से सकरावदा की सुपरवाइजर नीतू पटेल, औद्योगिक विभाग अखिलेश पाटीदार, ऊर्जा विभाग बंसीलाल, स्वास्थ्य विभाग CHO, विद्युत विभाग अनुपस्थित रहे। जिनका कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में मौजूद मंडल अध्यक्ष पंकज राठौर ने एस डी एम को फ़ोन पर अवगत करवाया ये कर्मचारी अनुपस्थित है जिनको शोकाज नोटिस दिया जाये। अनुपस्थिति के कारण नागरिकों में भारी नाराजगी रही। मंडल अध्यक्ष एवं जनपद अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि अनुपस्थित कर्मचारियों को कलेक्टर साहब से बात कर कारण बताओं नोटिस दिया जाएगा।

कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं गांव के नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पीएचसी विभाग के अधिकारी राजेंद्र पाल ने किया। कार्यक्रम का आभार व्यक्त गोपीचंद मईडा ने किया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp