रतलाम। नामली नगर के आमजन की बिजली विभाग की समस्या को लेकर ममता बन्टी डाबी पार्षद मित्र मण्डल द्वारा नामली विद्युत मण्डल के मुख्य अधिकारी को ज्ञापन दिया गया जिसमें नगर की विद्युत विभाग से जुड़ी समस्याओं का निराकरण 7 दिन के अंदर करने का आग्रह किया गया।
ज्ञापन के दौरान वार्ड नं 5 की पार्षद श्रीमती ममता बंटी डाबी, कांग्रेस नेता बंटी डाबी, भगवती लाल गेहलोत, कैलाश हेमावत, राधेश्याम लाड, राधेश्याम गुजरिया, नवीन धारवा, शंकर गेहलोत, ईश्वर माकड़ी, बहादुर कुमावत, बबलू माकडी, रमेश तलोदिया, रवि धारवा, राजेश पटेल व नगर के अन्य आमजन उपस्थित रहे।

Author: MP Headlines



