MP Headlines

नाले के आसपास के लोगों ने नाला सीधा निर्माण करने का ग्रामीण विधायक को सौंपा ज्ञापन

नप के पदाधिकारियों ने लेआउट डाल कर पुरी की मांग

धामनोद। नगर के ग़गायता नाले का गहरी करण और बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य चल रहा है। यह नाला वार्ड क्रमांक 01, 02 और 04 की के समीप होकर बहता है जिसका निर्माण कार्य हो रहा है। नाला प्रभावित वार्ड वासियों की मांग है कि नाला वर्तमान में घुमावदार हैं जिससे बरसात का पानी इन वार्डो के रहवासियों को प्रभावित करता है और इन्हें मुसीबत का सामना करना पड़ता है।  नाला वर्तमान में जो घुमावदार हैं उसे सीधा किया जाना चाहिए जिससे पानी का बहाव सीधा हो जाएगा और नाले के आसपास के घरों में पानी भी नहीं घुसेगा।

इसी के चलते इन तीनों वार्डो के पार्षदों ने वार्ड वासियों की समस्या को देखते हुए नाला सीधा करने की मांग नगर परिषद अधिकारी से की है।  साथ ही अन्य वार्डो के पार्षदों ने भी लिखित में अपनी सहमति प्रदान की है। वार्डवासियों ने भी एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन नगर परिषद अधिकारी को दिया और नाला निर्माण सीधा किया जाने की मांग की।

रतलाम ग्रामीण विधायक को ज्ञापन देकर की वार्डवासियों ने मांग

विगत गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय और रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरा लाल डामोर धामनोद में विकास कार्यों के भुमिपुजन और लोकार्पण के लिए आए थे, तभी पार्षद एवं वार्डवासियों ने उनसे भी मांग की है कि नाला घुमावदार ना होते हुए सीधा किया जाए। लोगों ने विधायक श्री डामोर को नाले के पास रोक कर नाला सीधा करने की मांग करते हुए एक लिखित ज्ञापन सौंपा है। जिस पर नप इंजीनियर को बुला कर जानकारी मांगी तो नाला सीधा करने को ही उचित बताया तो दोनों पदाधिकारियों ने इंजीनियर को जनता की मांग के अनुसार नाला सीधा करने को निर्देशित किया है, जिससे वार्डवासियों ने खुशी जताई और धन्यवाद प्रेषित किया। रतलाम ग्रामीण विधायक श्री मथुरा लाल डामोर ने मौके पर जा कर भी वास्तविक स्थिति को जाना।

गुरुवार को अध्यक्ष,पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया लेआउट

नगर परिषद अध्यक्ष, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि सहीत सीएमओ एवं कर्मचारीगण ने गुरुवार को मौके पर पहुंचे और नाला सीधा होगा जिससे आसपास के रहवासियों को हो रही समस्या से निजात मिलेगा। पुरी स्थिति जान कर साथ में रहकर ले आउट (लाइनिंग) डालवाई। साथ ही मौका पंचनामा बनाया गया जिसमें अध्यक्ष, कई पार्षदगण, विधायक प्रतिनिधि, अन्य जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक व राजनीतिक नागरिकों ने हस्ताक्षर कर सहमति दी।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *