MP Headlines

बिलपांक पुलिस द्वारा अवैध हथियारो की खरिदी बिक्री करते चार लोगो को किया गिरफ्तार

पाँच लोहे की पिस्टल व एक 12 बोर का देशी कट्टा तथा दो जिंदा राउण्ड जप्त

रतलाम। पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा बीट प्रभारियों को अवैध हथियारो लेकर घुमने वाले संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर आसूचना प्राप्त करने और उनकी संलिप्तता पाए जानें पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी रतलाम ग्रामीण श्री किशोर कुमार पाटनवाला के मार्गदर्शन में बिलपांक थाना प्रभारी अय्युब खान के नेतृत्व में थाना बिलपांक की टीम बनाकर  मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए ।

टीम को दिनांक 31.01.25 को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सुचना मिली की कुछ बाहर के लड़के संदिग्ध होकर टोल नाका के आसपास अवैध हथियार बेचने के लिए किसी का इंतजार कर रहे है । सुचना विश्वसनीय होने से टीम द्वारा टोल नाके के आसपास मुखबीर सूचना कि तस्दीक हेतु हमराह फोर्स व पंचानो के मय प्राईवेट वाहन के रवाना होकर राजु का ढाबा पहुंचे । जहां पर छुपाव हासिल कर इंतजार करते दो व्यक्ति मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के पैदल-पैदल चलकर आते दिखे। जो वहां पर पहले से उपस्थित दो व्यक्तियो से मिलकर लेन-देन की बातचीत कर एक दुसरे को कुछ देते दिखे । जिस पर हमराह फोर्स को टार्च की रोशनी से इशारा कर घेराबंदी कर चारो व्यक्तियो को पकड़ा । 

तलाशी करते गणेश पिता छोटुलाल वसुनिया जाति भील उम्र-19 साल निवासी ग्राम खण्डीगारा थाना कानवन जिला धार से एक पिस्टल मेग्जीन लगी हुई, एक देशी कट्टा व जिन्स की दाहिने जेब में दो जिंदा राउण्ड, मोहित पिता कंवरलाल पाटीदार उम्र-24 साल निवासी ग्राम करवड़ थाना पेटलावद जिला झाबुआ से एक पिस्टल मेग्जीन लगी हुई, एक नाबालिक आरोपी से एक पिस्टल मेग्जीन लगी हुई व महेश पिता प्रकाश भंवर जाति भील उम्र-18 साल निवासी ग्राम जैतपाड़ा थाना बिलपांक चारो से उक्त पिस्टल व जिंदा राउण्ड के बारे में लाने ले जाने व रखने के संबंध में लाइसेस नही होने से आरोपीयो के विरुध्द अपराध क्रमांक 44/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश कर पी.आर. लिया गया ।

आरोपी महेश पिता प्रकाश भंवर जाति भील उम्र-18 साल निवासी ग्राम जैतपाड़ा थाना बिलपांक से पुछताछ करते आरोपी द्वारा अपने खेत मे गाड़ कर दो पिस्टल रखना बताया जो आरोपी की निशादेही से दो पिस्टल ओर जप्त की गई । अपराध मे कुल चार आरोपी से 05 पिस्टल व एक बारह बोर का देशी कट्टा तथा दो जिंदा राउण्ड जप्त किये गये है । हथिय़ार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी राहुल पिता मुन्ना नि.ग्राम छनगारा थाना कानवन जिला धार की तलाश की जा रही है ।

गिरफ्तारशुदा आरोपी –
1. गणेश पिता छोटुलाल वसुनिया जाति भील उम्र-19 साल निवासी ग्राम खण्डीगारा जिला धार,
2. महेश पिता प्रकाश भंवर जाति भील उम्र-18 साल निवासी ग्राम जैतपाड़ा थाना बिलपांक
3. मोहित पिता कंवरलाल पाटीदार उम्र-24 साल निवासी ग्राम करवड़ थाना पेटलावद जिला झाबुआ
4. विधि विरुद्ध बालक

फरार आरोपी – 1. राहुल पिता मुन्ना भुरिया जाति भील नि.ग्राम छनगारा थाना कानवन जिला धार

जप्त मश्रुका – पाँच लोहे की पिस्टल व एक 12 बोर का कट्टा , दो जिंदा राउण्ड जिसके पेदे पर 7.65 लिखा हुआ कुल किमती एक लाख चालीस हजार रुपये

महत्वपुर्ण भूमिका – निरी. अय्युब खान थाना प्रभारी बिलपांक ,उनि मुकेश सस्तिया , प्र.आर. ईश्वरसिह , आर .माखनसिह, आर हेमंत यादव ,आऱ. संजय सोनी , आर. रोहित गुर्जर सायबर सेल से उ नि राजा तिवारी आर मयंक व्यास, आर विपुल भावसार, की महत्वपुर्ण भुमिका रही ।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *