रावटी। क्षेत्र में पिछले करीब 35 वर्षों से विभिन्न सुविधाओं और व्यवस्थाओं के चलते हरथल की पंजीकृत सोसाइटी रावटी में संचालित हो रही थी विगत दिनों विधायक कमलेश्वर डोडीयार के संज्ञान में आते ही कार्रवाई शुरू कर रावटी से हस्तान्तरित कर पैक्स को हरथल में शुरू करवाया।

हरथल में पैक्स के लिए ऑफिस और गोडाउन के लिए आवंटित जगह का विधायक डोडीयार ने फीता काटकर शुरू किया। शुभारम्भ कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि किसानों कि समस्याओं का समाधान लगातार करेंगे ताकि उपज पैदावार बढे और किसानों को सुविधाए मिले। कार्यक्रम में हरथल के सरपंच थावरा, समाजसेवी चन्दनमल सहित पैक्स के और सहकारी बैंक के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Author: MP Headlines



