सैलाना। नगर में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए लगाए गए दो दर्जन एचडी सीसीटीवी कैमरों में से आधे बंद पड़े हैं। इनकी देखरेख में लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी है। पांच लाख रुपये की लागत से लगाए गए इन कैमरों का उद्देश्य नगर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना था। नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए एसपी अमित कुमार और एसडीओपी नीलम बघेल को लिखित शिकायत भेजी है।
26 जून 2023 को तत्कालीन विधायक हर्षविजय गेहलोत ने बस स्टैंड क्षेत्र के दीनदयाल उपाध्याय मार्केट परिसर में भूमि पूजन कर इन कैमरों की स्थापना का शुभारंभ किया था। साढ़े तीन महीने में इनका काम पूरा हुआ। 9 अक्टूबर 2023 को नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला ने इन कैमरों को जनता को समर्पित करते हुए तत्कालीन थाना प्रभारी अय्युब खान को रिमोट सौंपकर पुलिस प्रशासन को सौंप दिया था।
इन कैमरों का कंट्रोल रूम थाने में बनाया गया था। शुरुआत में ये कैमरे अपराधों पर अंकुश लगाने में काफी मददगार साबित हुए। लेकिन अब रखरखाव के अभाव में नगर के प्रमुख चौराहों पर लगे आधे से ज्यादा कैमरे बंद हो गए हैं। पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
कैमरे बंद होने के कारण नगर में अपराध बढ़ रहे हैं। दिनदहाड़े दुकानों से चोरी की घटनाएं हो रही हैं। नाबालिग युवक तेज गति से बाइक चलाकर लोगों को चोटिल कर रहे हैं। पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है। इससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।

इन चौराहों पर लगाए गए थे कैमरे
जूनावास, केदारेश्वर मार्ग, पिपलौदा मार्ग बायपास चौराहा, बोदिना मार्ग बायपास चौराहा, घंटाघर चौराहा, बस स्टैंड चौराहा, गणेश मंदिर चौराहा, देवरी चौक, कुमावतपुरा चौराहा, भो मोहल्ला और शिवगढ़ मार्ग सहित नगर के सभी प्रमुख चौराहों को इन कैमरों से कवर किया गया था।
पुलिस रख रखाव में नाकाम होती है तो वापस परिषद को लौटाए सभी उपकरण
नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला ने बताया कि उन्होंने एसपी और एसडीओपी को शिकायत भेजकर कहा है कि यदि पुलिस प्रशासन इन कैमरों का रखरखाव नहीं कर सकता तो उपकरणों सहित इन्हें नगर परिषद को लौटा दे। परिषद अपने स्तर पर इन्हें चलाने का प्रयास करेगी।
डील के अनुसार चालू होंगे कैमरे
इस संबंध में एसडीओपी नीलम बघेल ने बताया की परिषद और थाने के बीच क्या डील हुई थी ये पता नही है फिर भी थाना प्रभारी को कैमरों की हुई डील के अनुसार चालू करवाने के लिए निर्देशित किया है।

Author: MP Headlines



