साइबर क्राइम के प्रति स्वयं भी जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें

मेंसीएम राइज शा. मॉडल स्कूल , सैलाना में साइबर क्राइम के कारण और बचाव पर कार्यशाला का आयोजन

सैलाना। कंप्यूटर , स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस का उपयोग सावधानी से नहीं करने पर  कई बार ठगी का शिकार हो जाते हैं, जिसमें सोशल नेटवर्किंग साइट्स भी शामिल है और ज्यादातर इसके माध्यम से हम ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, जिसमें बैंक या अकाउंट डिटेल्स की जानकारी मांगी  जाती है। अतः इसका हमें सतर्क रहना चाहिए और कई बार फ्रॉड फोन कॉल के द्वारा भी ऐसी जानकारी मांगी जाती है तो हमें नहीं देना चाहिए ।

इसके साथ ही कई ऐसी साइट्स है जो अश्लील वीडियो , पोस्ट करते हैं। जो  महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध की श्रेणी में आते हैं। इसलिए और ऐसी लिंक शेयर करना भी अपराध है और ऐसे  साइबर अपराधों की शिकायत 1930 टोल फ्री नंबर पर या.  रतलाम पुलिस के साइबर हेल्प लाइन नम्बर 7049127420 पर की  जा सकती है और  साइबर क्राइम सेल या पुलिस थाने भी रिपोर्ट दर्ज की जा सकती है। अतः साइबर क्राइम के प्रति स्वयं भी जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें। यह बात सीएम राइज शा.मॉडल स्कूल, सैलाना के प्राचार्य गिरीश सारस्वत ने विद्यालय के ओजस्वी क्लब के द्वारा विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने हेतु आयोजित कार्यशाला में कही।

विद्यालय के अकादमिक समन्वयक वैभव दुबे द्वारा भी डिजिटल अरेस्ट के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। विद्यालय के माध्यमिक शाला प्रभारी कमलेश पाटीदार द्वारा भी विद्यार्थियों को संबोधित करते  हुए साइबर अपराधों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। ओजस क्लब के प्रभारी योगेश परमार द्वारा कार्यक्रम का संचालन और आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जुझार सिंह राठौर , अशोक सिंह गौर सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp