MP Headlines

महाशिवरात्रि: 23 फरवरी को श्री कालिका माता मंदिर मेला ग्राउंड में भूमिपूजन

–  महारूद्राभिषेक में 301 यजमान एक साथ करेंगे अभिषेक और पूजन-अर्चन

रतलाम। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सनातन सोशल ग्रुप द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संत महात्माओं के सानिध्य में महाकाल महारुद्राभिषेक का भव्य आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में 301 यजमान एक साथ बाबा महाकाल का महारुद्राभिषेक करेंगे। कार्यक्रम में विशेष रूप से 12 ज्योतिर्लिंग एवं एक दिव्य शिवलिंग के अभिषेक के साथ दर्शन आमजन कर सकेंगे। भव्य आयोजन के लिए 23 फरवरी (रविवार) की सुबह 10.30 बजे श्री कालिका माता मंदिर मेला प्रागंण में भूमि पूजन किया जाएगा। अखंड ज्ञान आश्रम के संतश्री 1008 देवस्वरूपानंद जी महाराज के सानिध्य में भूमिपूजन प्रयागराज के पवित्र संगम स्थल जल और गोमूत्र से शुद्धिकरण कर धर्मध्वजा लहराई जाएगी। इस दौरान मुख्य यजमान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय सपत्नी उपस्थित रहेंगे।

सनातन सोशल ग्रुप संयोजक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष अनिल पुरोहित (एपी) ने बताया 26 फरवरी-2025 महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान श्री महाकाल बाबा का महारुद्राभिषेक की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। सनातन सोशल ग्रुप द्वारा संत-महात्माओं के सानिध्य में धर्मनिष्ठ, जागरुक, समर्पित बंधुओं, मातृशक्ति के स्नेह सहयोग से एवं विद्वान आचार्यों की उपस्थिति में 301 धर्मनिष्ठ सपत्निक यजमान द्वारा 26 फरवरी-2025 महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रात: 10.30 बजे से सत्यम् शिवम् सुन्दरम् महारुद्राभिषेक का ऐतिहासिक स्वरूप में विशाल आयोजन श्री कालिका माता मंदिर मेला प्रांगण में किया जाएगा।

सनातन सोशल ग्रुप संरक्षक शैलेंद्र डागा, बजरंग पुरोहित, मनोहर पोरवाल, प्रवीण सोनी, राजेश माहेश्वरी, संदीप व्यास, कैलाश झालानी, राजेश दवे, प्रभु राठौड़, अशोक पंड्या, सुभाष सोनी, पवन सोमानी, बद्रीलाल परिहार, रामबाबू शर्मा, बलवंत भाटी, निमिष व्यास, उपाध्यक्ष निलेश सोनी, विशाल जायसवाल, सचिव रवि पंवार, नरेंद्र बाहेती, पप्पू माहेश्वरी, वीरेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र पाटीदार, विशाल अग्रवाल, मंगल लोढ़ा, रामचंद्र डोई,हितेश कामरेड, गोपाल शर्मा, शांतिलाल गवली, जितेंद्र ठन्ना, रमेश पांचाल, नरेंद्र श्रेष्ठ, चिराग असरानी, संजय कसेरा, राखी व्यास, प्रीति सोलंकी, पूजा शर्मा, शीतल पांचाल, आशा भाटी, राजश्री राठौर, पदमा उपाध्याय, सीमा अग्रवाल, नीना नीरंजनी, ज्योति सोनी, प्रीति गोयल, ममता परिहार, ज्योति सोलंकी, खुशी सिहास, टीना सोलंकी, विजया चौहान, मीना सोलंकी आदि ने धर्मनिष्ठ श्रद्धालुजनों से महाकाल बाबा के महारूद्राभिषेक में शामिल होने का आह्वान किया है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *