MP Headlines

पटवारी संघ ने बाजना में प्रदर्शन कर दिया तहसीलदार को ज्ञापन

रतलाम। दो दिवस पूर्व अकारण निलंबित किये गये बाजना कस्‍वा पटवारी सुनील भगोरा की बहाली हेतु एवं तहसील की विभिन्‍न समस्‍याओं के निराकरण हेतु प्रांतीय पटवारी संघ जिला रतलाम के पदाधिकारियों सहित सैलाना अनुभाग के पटवारियों ने एकत्रित होकर आज बाजना तहसील कार्यालय में प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन दिया।

पटवारी संघ के जिलाध्‍यक्ष लक्ष्‍मीनारायण पाटीदार ने अपने संबोाधन में कहा कि आदिवासी क्षेत्र में पटवारियों को विभिन्‍न योजनाओं का एक साथ कार्य के दौरान कई समस्‍याओं का सामना करना पड रहा है जिसमें यहां के निवासीयों का पलायन, ग्रामों में मोबाईल नेटवर्क सही नहीं मिलना, कृषकों का अशिक्षित होना एवं आधार कार्ड में मोबाईल नंबर नहीं जुडा होना। इसके बावजूद पटवारी  अपने दैनिक कार्यों के साथ साथ नये अभियानों को सफल बनाने हेतु भी पूरे प्रयास कर रहा है, लेकिन इन सब के बावजूर सुनील भगोरा के विरूद्ध की गयी कार्यवाही अधिकारियों के द्वेषतापूर्ण व्‍यवहार को दर्शाता है जो कि खेदजनक विषय है। अगर पटवारी का निलंबन 3 दिवस के भीतर समाप्‍त नहीं किया जाता तो पटवारी संघ आंदोलन हेतु बाध्‍य होगा जिसकी समस्‍त जिम्‍मेदारी प्रशासन की होगी।

इस ज्ञापन में पटवारी श्री सुनील भगोरा पर हुई कार्यवाही के खिलाफ आज आयोजित बाजना के विरोध प्रदर्शन का अपाक्स और ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने अपना समर्थन दिया एवं पटवारी संघ के बैनर तले जिलाध्‍यक्ष नरेंद्र कुमार टांक उपस्थित रहे। श्री टांक ने बताया कि पूरा शिक्षक संघ सुनील भगोरा के विरूद्ध की गयी कार्यवाही के विरोध में पटवारी संघ के साथ खडा है।

पटवारी संघ के पूर्व जिलाध्‍यक्ष ध्रुवलाल निनामा ने अपने संबोधन में कहा कि पटवारी किसानों के हित में हमेशा कार्य करने में तत्‍पर है एवं शासन की सभी योजनाओं के क्रियान्‍वयन हेतु हमेशा पूरे मन से कार्य करता है। कभी जिलाधिकारी के विरूद्ध भी कोई गलत व्‍यवहार होता है तो हम उनके साथ भी खडे रहे हैं तो एक छोटे कर्मचारी के साथ हुऐ अन्‍याय के विरूद्ध भी हम प्रदर्शन कर रहे हैं।
ज्ञापन का वाचन अशोक योगी द्वारा किया गया। इस ज्ञापन में सैलाना अनुभाग के सभी पटवारी एवं तीनो तहसीलों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp