सैलाना। राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास करना है । सहयोग , समर्पण या आगे बढ़कर किसी काम को स्वयं करने की प्रवृत्ति , दूसरों की कमियां ना निकाल कर अपनी खूबियों से समाज को कुछ देना ही ” मैं नहीं आप ” है।

उक्त विचार प्राचार्य डॉ एस सी जैन ने गोद ग्राम भीलो की खेड़ी में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर व्यक्त किए। जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर बालकृष्ण चौहान ने बताया कि कार्यक्रम मे शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुति , विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार अतिथियों द्वारा वितरित किए गए। इस अवसर पर डॉ आर पी पाटीदार, प्रो अनुभा कानड़े में भी अपने विचार व्यक्त किए। छात्रों ने इस अवसर पर अपने अनुभव भी साझा किए। इस अवसर पर संपूर्ण महाविद्यालय परिवार, स्थानीय सहभागी उपस्थित थे। आभार डॉ एस एस रावत ने माना।

Author: MP Headlines



