इंदौर। इंदौर में होली की ड्यूटी पर तैनात टीआई को अचानक हार्ट अटैक आ गया। जिससे उनकी मौत हो गई. इस दुखद घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौर गई। इस घटना के बाद पुलिस ने शनिवार को होने वाले होली मिलन समारोह का कार्यक्रम रद्द कर दिया है शुक्रवार को एक तरफ जहां पूरे देश में होली को लेकर उत्साह का माहौल था, तो वहीं, मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दुखद घटना घट गई। जहां होली की ड्यूटी पर तैनात टीआई संजय पाठक का निधन हो गया। ड्यूटी पर तैनात टीआई के सीने में अचानक दर्द हुआ। इसके बाद उन्हें तुरंत बॉम्बे अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बेटमा में लगी थी ड्यूटी
टीआई संजय पाठक इंदौर के बेटमा में होली के दिन ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान उनके सीने में दर्द हुआ। इस दौरान उन्हें बॉम्बे अस्पताल लाया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अस्पताल के डाटक्टर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि संजय पाठक को अस्पताल लाया गया था, उससे पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी। इस दुखद घटना की खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे।
दबंग पुलिस अधिकारियों में होती थी गिनती
जानकारी के मुताबिक, टीआई संजय पाठक आईजी ऑफिस में पदस्थ थे। होली के दिन उनकी ड्यूटी इंदौर के बेटमा में लगाई गई थी। उनको पहले से कोई बड़ी शारीरिक समस्या नहीं थी। उन्हें अचानक आए हार्ट अटैक से सब कोई हैरान रह गया। संजय पाठक की गिनती एक दबंग पुलिस अधिकारी में होती थी। संजय पाठक मूल रूप से भोपाल के रहने वाले थे। जो 1988 बैच के पुलिस अधिकारी थे।
होली मिलन समारोह निरस्त
पुलिस अधिकारी संजय पाठक के निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस विभाग के हर अधिकारी इस घटना से दुखी हैं। संजय पाठक की अचानक निधन के बाद शनिवार को इंदौर के डीआरपी लाइन में होने वाला होली मिलन समारोह निरस्त कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
पुलिस अधिकारी संजय पाठक के निधन पर सीएम मोहन यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम यादव ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “इंदौर ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत बेटमा में ड्यूटी पर तैनात कर्तव्यनिष्ठ मध्य प्रदेश पुलिस निरीक्षक संजय पाठक की हृदयाघात से असामयिक मृत्यु का अत्यंत ही दुखद समाचार मिला है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। कर्तव्य निर्वहन करते हुए जनसेवा के प्रति आपका समर्पण सदैव याद किया जाएगा। शोक की इस घड़ी में पूरा प्रदेश शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

Author: MP Headlines



