MP Headlines

सनातन धर्म महासभा ने केदारेश्वर महादेव मंदिर की जलधारी को लेकर सौंपा ज्ञापन

सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना में आज सनातन धर्म महासभा के तत्वाधान में नगर के धर्म  प्रेमियों द्वारा जुलूस निकाल कर पुलिस थाना सैलाना में अनुविभागीय पुलिस सैलाना  के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस सैलाना शिवगढ़ मार्ग ग्राम अडवानिया में स्थित अति प्राचीन मंदिर श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर पर शिवलिंग के आसपास लगी लगभग करीबन चालीस किलो पीतल से बनी जलधारी को उखाड़ कर ले जाने का अज्ञात बदमाशों द्वारा प्रयास किया गया था।

जलाधारी का पूरी तरह से जमीन से अलग नहीं होने व अधिक वजन होने के कारण अज्ञात बदमाश उसे वहीं पर छोड़ चले गए।  इस तरह जलाधारी के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा जानबूझकर छेड़छाड़ की गई है। यह कृत्य अत्यंत निंदनीय है। इससे सनातन धर्म के सभी अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। यह घटना न केवल धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाती है, बल्कि इससे समाज में अस्थिरता और अशांति का वातावरण उत्पन्न होने की संभावना भी बढ़ जाती है। इस प्रकार की घटनाएं समाज में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे को नुकसान पहुंचाती हैं, जो किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।

ज्ञापन में बताया गया कि क्षेत्र में महादेव मंदिर के प्रति अटूट श्रद्धा है, एवं इस प्रकार के कृत्य से सनातनी हिंदुओं के मन को गहरी ठेस लगी है। इस घटना की तत्काल और निष्पक्ष जांच कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए व मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, और जो भी दोषी हो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि समाज में गलत संदेश न जाये। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और बढ़ाई जाये। इस दौरान सर्व सनातन धर्म महासभा के कई लोग उपस्थित थे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp