MP Headlines

बाल देखरेख संस्थाओं ने बनाया प्रादेशिक संगठन

रतलाम के प्रशांत कुशवाह अध्यक्ष एवं इंदौर के प्रशांत तिवारी सचिव सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य निर्वाचित

भोपाल/26 मार्च 2025। मध्य प्रदेश में बाल देखरेख संस्थाओं का संचालन कर रही अशासकीय संस्थाओं के संचालकों एवं बाल अधिकार कार्यकर्ताओं द्वारा एक संगठन का गठन किया गया है। यह संगठन किशोर न्याय कानून के अंतर्गत संचलित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सरकार एवं समाज के बीच काम करेगा। संगठन के साथ मप्र की बाल देखरेख संस्थाओं बाल गृह,बालिका गृह, शिशु गृह के अलावा आफ्टर केयर संस्थानों को एक प्लेटफार्म पर लाया जाएगा। इस संबन्ध में एक प्रदेशस्तरीय बैठक विगत रोज राजधानी भोपाल में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के 25 जिलों के बाल अधिकार कार्यकर्ताओं एवं संस्थान संचालकों ने भागीदारी की।

बैठक में  “मध्यप्रदेश बाल देखरेख अशासकीय संगठन” नाम से रजिस्टर्ड संगठन बनाने का निर्णय लिया गया है जो मिशन वात्सल्य योजना के अनुरूप संस्थाओं का उन्मुखीकरण, क्षमता वर्धन एवं मानक कार्यविधि पर काम करेगा।सरकार एवं अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ समन्वय का काम भी संगठन करेगा। 18 वर्ष की आयु के पश्चात संस्था से निरमुक्त होने वाले बालक एवं बालिकाओं हेतु कार्ययोजना बनाने का भी निर्णय लिया गया। साथ ही स्थानीय स्तरों पर भी अन्य राष्ट्रवादी संस्थाएं जो कि बाल देखरेख संस्थाओं का संचालन कर रही हैं,उनसे समन्वय स्थापित कर प्रदेश में आगामी समय में कार्य करने का भी निर्णय किया गया,ताकि समाज में अति पिछड़े वर्ग,गरीब,अनाथ, पीड़ित,शोषण बच्चो के हितों की चिंता और अधिक तत्परता व ताकत से की जा सके। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पीड़ित,अनाथ,वंचित,शोषित बच्चो के हितों की रक्षा एवं पुनर्वास के उद्देश्य से करीब एक सैंकड़ा संस्थान कार्यरत हैं।

बैठक में सर्वसम्मति से रतलाम के सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत कुशवाह को अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष भारती शर्मा (इंदौर), सचिव प्रशांत तिवारी (इंदौर),सह-सचिव डाॅ.विनय पटेल (नरसिंहपूर) एवं कोषाध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान (भोपाल) बनाए गए। साथ ही 10 सदस्यीय कार्यकारिणी भी बनाई गई जिसमें डॉ.अजय खेमरिया (शिवपुरी) प्रदीप सक्सेना (सतना), कृपाशंकर चौबे (भोपाल), सीमा गुप्ता (इंदौर), श्रीमती निशा देशराज गणवीर (बालाघाट),भगवत सोनी (राजगढ़), कृपाल सिंह ठाकुर (रायसेन), प्रेम नारायण चिरगानिया (होशंगाबाद), सौरभ गुप्ता (ग्वालियर) एवं भूपेंद्र रघुवंशी (अशोक नगर) शामिल किए गए है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp