सैलाना में कवि सम्मेलन, कवियों ने अपनी रचनाओं से दर्शकों को किया मंत्र मुग्ध

सैलाना। नगर में कालिका माता मेले के दौरान एक भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर से आए कवियों ने अपनी रचनाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। यह कार्यक्रम नगर परिषद द्वारा आयोजित किया गया और मंगलवार को रात 9 बजे से देर रात तक चला।

कार्यक्रम की मुख्य बातें माँ सरस्वती की आराधना कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और आराधना के साथ हुई। कवियों की प्रस्तुति जाने-माने कवि कमलेश दवे ,जानी बैरागी, धमचक मुल्थानी, रमेश विथहार, गोपाल धुरंदर, सुनील जी व्यास और दियांश पाठक ने अपनी कविताओं का पाठ किया।

वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा कवियों ने अपनी रचनाओं में वर्तमान राजनीति, देश और दुनिया के हालातों पर चर्चा की। कवि सम्मेलन का संचालन कमलेश दवे ने किया। नगर के होनहार कवि दिव्यांश पाठक ने अपनी कविताओं से नगर के नागरिकों का मनमोहन लिया।

कवि सम्मेलन में कवि प्रेमीजन, गणमान्य जन, नगर परिषद अध्यक्षचेतन्य शुक्ला,नगर परिषद सीएमओ मनोज कुमार शर्मा,
मेला अध्यक्ष मीरा राजेश पाटीदार, पार्षद जगदीश पाटीदार, मंगलेश कसेरा, कृष्णा रामप्रसाद चंदेल, पुष्पा राठौड़, राधा पाटीदार, किशोर कसेरा, मोनु शर्मा,सुरेंद्र सिंह चौहान सहित धामनोद, खोखरा, बोदीना, भैंसाडाबर, करिया, सरवन, अडवानीया, सकरावदा आदि गांवों के दर्शक उपस्थित थे, 

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp