सैलाना। शुक्रवार को जनपद पंचायत के सभागृह मे मुख्यमंत्री कन्या दान विवाह योजना के 277 हितग्राहियो को एक करोड़ 35 लाख 73 हजार चेक दिया। मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष कैलाशी बाई चारेल ने बताया की प्रत्येक जोड़े को 49000 का चेक दिया गया है। शासन की इस योजना से हर वर्ग का फायदा है। उन्होंने अपील कि है की विवाह लायक बच्चे बच्चियो के अभिभावको को इस योजना मे शादी करवाना चाहिए ताकि वैवाहिक खर्च बोझ न लगे।
इस दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रामचंद्र डोडियार, जनपद सदस्य सुभाष भाबर, जनपद प्रतिनिधि प्रभु लाल बाबर, देवी सिंह पंचायत इंस्पेक्टर सुंदर खन्ना सहित कर्मचारी व हितग्राही सम्मिलित हुए।

Author: MP Headlines



