हिंसा पीड़ित विश्व आज महावीर की राह तकता है : एसडीएम मनीष जैन

महावीर जन्म कल्याणक अमृत मंथन व्याख्यान माला का आयोजन

सैलाना। शुक्रवार को सैलाना नगर में अमृत मंथन व्याख्यान माला समिति द्वारा महावीर जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में “वर्तमान समय में वर्धमान महावीर” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सैलाना के एसडीएम मनीष कुमार जैन और मुख्य अतिथि पत्रकार विमल कटारिया थे। कार्यक्रम की शुरुआत में कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र ग्वालियरी (बंटी सर) ने कार्यक्रम की रूपरेखा और भगवान महावीर के लिए कविता प्रस्तुत की। इसके पश्चात मुख्य अतिथि विमल कटारिया ने भगवान महावीर के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी को उनकी राह पर चलने का आव्हान किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एसडीएम सैलाना ने नमोकार मंत्र से अपने उद्बोधन की शुरुआत करते हुए जैन धर्म के सिद्धांतों अहिंसा,अपरिग्रह, सत्य,अनेकांतवाद,स्यादवाद, जियो और जीने दो, परस्परोग्रह जीवानाम आदि पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए जैन धर्म और भगवान महावीर से जुड़े विभिन्न विषयों की जानकारी दी। इस दौरान उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने उनसे विभिन्न प्रश्नों के माध्यम से जिज्ञासा का समाधान भी प्राप्त किया। जनपद अध्यक्ष कैलाशी चारेल ने भी उद्बोधन दिया। अंत में कार्यक्रम समिति के सचिव रजनीश कसेरा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक विपिन कसेरा सहित समाज के विभिन्न वर्गों के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp