सैलाना। रतलाम में अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में रतलाम ग्रामीण के उनकी ही पार्टी बीजेपी से आदिवासी समाज के माननीय विधायक मधुरालाल डामर का अपमान किया गया।
सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा एक तरफ आदिवासी मजदूरों के कल्याण के झूठे वादे मंच से किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी से वरिष्ठ नेता आदिवासी समाज के माननीय विधायक मधुरालाल डामर को एक आम व्यक्ति की तरह मंच के नीचे बैठाकर अपमानित किया गया हैं। जबकि पार्टी के छोटे छोटे कार्यकर्ता भी मंच पर मौजूद थे।
बीजेपी के शासन में आदिवासी विधायक के सम्मान की अपेक्षा दूसरी पार्टी के विधायक तो छोड़ो पार्टी के विधायक भी नहीं कर सकते। आदिवासी विधायक का अपमान संपूर्ण आदिवासी समाज का अपमान हैं। जिसका मैं पुरजोर विरोध करता हु।

Author: MP Headlines



