सैलाना। सैलाना महिला ,बाल विकास विभाग के चंद्रेश ठक्कर को महिला एवं बाल विकास विभाग में 38 वर्षों की निरंतर सेवाकाल के पश्चात सेवानिवृत्ति होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देकर स्मृति चिन्ह भेटकर बिदाई दी गई । आपके लंबे और समर्पित सेवाकाल ने विभाग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
एक समर्पित सेवक
चंद्रेश सर ने अपने 38 वर्षों के सेवाकाल में महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए समर्पित भाव से काम किया। उनकी कड़ी मेहनत और निष्ठा ने विभाग को कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल करने में मदद की।
सेवानिवृत्ति विदाई समारोह
चंद्रेश ठक्कर सर के सेवानिवृत्ति विदाई समारोह में कार्यालय के सभी कर्मचारी, जिला कार्यालय के कर्मचारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गईं।
आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं
अतिथियों ने ठक्कर जी के लिए कहां की हम ईश्वर से यही मंगल कामना करते हैं कि आप जीवन की अगली पारी में पूर्ण रूप से स्वस्थ रहें, मस्त रहें और हमें मार्गदर्शन भी देते रहें। आपके परिवार के साथ बहुत अच्छा समय व्यतीत करने की भी हम शुभकामना देते हैं।
एक युग का अवसान
चंद्रेश सर की सेवानिवृत्ति एक युग का अवसान है, लेकिन उनके द्वारा किए गए कार्य और उनकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

Author: MP Headlines



