सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना एसडीएम मनीष जैन ने नगर पंचायत के मुख्य नगर परिषद अधिकारी मनोज जोशी व कर्मचारियों के साथ एक बैठक ली। बैठक में एसडीएम ने वार्ड प्रभारी नहीं बनाए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि 15 वार्ड में से सिर्फ 7 वार्ड में ही प्रभारी बनाए गए हैं, जो कि पर्याप्त नहीं है।
इकेवायसी के लिए समुचित प्रबंध करने के निर्देश
एसडीएम ने नगर परिषद में इकेवायसी समय पर नागरिकों की हो इसके लिए समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक ऐसी रणनीति बनाई जाए जिससे लोग घर पर मिलें और उनकी इकेवायसी बन जाए। एसडीएम ने कहा कि इकेवायसी का काम रोजाना किया जाए और शाम को दोपहर में आकर बताया जाए कि कितने काम हुए हैं।
काम में गति बढ़ाने के निर्देश
एसडीएम ने कहा कि यदि काम में गति नहीं बढ़ाई गई तो एक माह का वेतन कटेगा। उन्होंने कहा कि यदि ज्यादा कुछ कमी पाई गई तो नगर परिषद में नौकरी लायक नहीं बचेंगे। एसडीएम ने वार्ड क्रमांक 9 में सिर्फ 34% काम होने पर नाराजगी जताई और कहा कि काम में गति बढ़ाई जाए।
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा
एसडीएम ने प्रधान मंत्री आवास योजना की समीक्षा की और कहा कि पात्र व्यक्ति को ही लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पट्टा रजिस्ट्री अनिवार्य है प्रधानमंत्री आवास के लिए।
तालाब गहरीकरण और कुएं की सफाई
एसडीएम ने तालाब गहरीकरण और कुएं की सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तालाब गहरीकरण के पहले यह सुनिश्चित किया जाए कि तालाब की पाल से 30 मीटर अंदर की ही मिट्टी हटवाई जाए ताकी गहरा तालाब हो जाए और पानी ज्यादा संग्रहित हो सके।
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा
एसडीएम ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की और कहा कि नगर परिषद की शिकायत रजिस्टर रखकर शिकायत का निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि किस विषय पर शिकायत किसने की यह डाटा रहना चाहिए।
पेयजल की व्यवस्था
एसडीएम ने पेयजल की व्यवस्था के बारे में कहा कि यदि पानी की कमी हो तो पहले से ही अधिग्रहण वाले नलकूप, कुएं की लिस्ट बनवाई जाए। जिससे समय रहते अधिग्रहित किया जा सके और नगर में स्वच्छ पेयजल सप्लाई हो।
खुले बोर और बिना मुंडेर के कुएं
एसडीएम ने खुले बोर और बिना मुंडेर के कुएं की जानकारी मांगी। उन्हें दो कुएं की जानकारी मिली, जिनमें से एक बोदीना रोड शनि मंदिर के समीप और दूसरा रंगवाड़ी मोहल्ले में निजी स्कूल के रास्ते पर बिना मुंडेर के कुएं हैं। एसडीएम ने तत्काल कुएं मालिक को मुंडेर बनवाने के सूचना पत्र नगर परिषद सीएमओ को दिए।

Author: MP Headlines



