सैलाना। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने बुधवार को सिगंल क्लिक के माध्यम से सैलाना जनपद पंचायत के 66 हितग्राहियों को एक करोड़ चालीस लाख रुपए की आर्थिक सहायता संबल योजना के तहत जारी की। जिसमें सैलाना नगर परिषद के छह हितग्राहियों को 14 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी। मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण को सभी हितग्राहियों ने जनपद पंचायत सभागृह मे लाईव देखा व सूना।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष कैलाश बाई चारेल ने कहा की जन हितैषी डाक्टर मोहन सरकार गरीब से गरीब व्यक्ति का भी ध्यान रखती है जो पैसे सरकार आपके खाते मे भेज रही है उन पैसे का सही इस्तेमाल करे। कार्यक्रम को पार्षद मुकेश पाटीदार व किशोर कसैरा ने भी संबोधित किया।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष कैलाशी बाई चारेल, पार्षद मुकेश पाटीदार, किशोर कसेरा, संबल प्रभारी मांगीलाल खराड़ी, पीसीओ नारायण मकवाना, नगर परिषद के हुकमीचंद परिहार, अंशुल पटेल व हितग्राही उपस्थित थे।

Author: MP Headlines



