सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना अनु विभाग के अधिकारी मनीष जैन के सख्त निर्देश, जेन ने कहा रतलाम जिले में पराली जलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिससे पर्यावरण संरक्षण और आगजनी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। इसके लिए सैटेलाइट के जरिए भी नरवाई जलाने की निगरानी की जा रही है।
10 किसानों को नोटिस जारी
सैलाना अनुविभागीय अधिकारी मनीष जेन ने बताया कि कृषि विभाग की रिपोर्ट के आधार पर अब तक 10 किसानों को नोटिस जारी किए गए हैं। सैलाना तहसीलदार कैलाश कन्नौज द्वारा 4 किसानों पर 18 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
जुर्माना लगाए गए किसानों के नाम
1. रामचन्द्र पिना वाकिया भील निवासी अमरपुरा – 3,000 रुपये
2. गोवर्धन पिता रामचन्द्र तेली निवासी सरवन – 5,000 रुपये
3. मांगु पिता नन्दु तेली निवासी सरवन – 5,000 रुपये
4. सत्यानारायण पिता रामचन्द्र सरवन – 5,000 रुपये
जैन ने की किसानों से अपील
एसडीएम मनीष कुमार जैन ने स्पष्ट किया कि जिले में पर्यावरण संरक्षण और कृषि क्षेत्र में सुरक्षित प्रक्रियाओं को बढ़ावा देने के लिए नरवाई जलाने जैसी अवैध गतिविधियों पर प्रशासन का अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे नरवाई जलाने से परहेज करें और पर्यावरण संरक्षण में प्रशासन का सहयोग करें।

Author: MP Headlines



