एनसीसी शिविर में आईटीआई में प्रवेश के तरीके व विभिन्न ट्रेड में रोजगार के अवसर पर व्याख्यान

रतलाम / सैलाना। 21 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी, रतलाम द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 11 मई 25 से 20 मई 25 तक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, सैलाना में आयोजित किया जा रहा है।

शिविर में कमान अधिकारी कर्नल संदीप अहलावत के नेतृत्व में प्रतिदिन सैन्य विषयो के प्रशिक्षण के अतिरिक्त सामाजिक विकास गतिविधीयों एवं नागरिक सुरक्षा हेतु व्याख्यान एवं डेमो का आयोजन किया जा रहा है, इसी कढी में मुख्य वक्ता श्री उमेधा प्रसाद अहिरवार, प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रतलाम द्वारा आईटीआई द्वारा संचालित विभिन्न कोर्स व उनमेें प्रवेश पाने के लिए अर्हर योग्यता के बारे में विस्तार से समझाया । उनके द्वारा कैडेटस को विभिन्न ट्रेड में रोजगार के अवसर के बारे में बताकर विभिन्न कंपनीयों द्वारा प्रदान किए जाने वाले पैकेजस के बारे में भी बताया गया।

व्याख्यान माला की इसी कढी में जल गंगा संवर्धन अभियान, मध्यप्रदेश शासन के जिला पंचायत, रतलाम प्रभारी अधिकारी श्री विजयवर्गीय जी द्वारा शासन के द्वारा संचालित उक्त योजना की जानकारी प्रदान की गई एवं कैडेटस को जल संवर्धन की शपथ दिलाई गई।

दोपहर पश्चात समुदायिक विकास गतिविधी के तहत नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत कैडेटस द्वारा सैलाना में नशे के दुष्प्रभाव बताने हेतु जनजागरूक रैली का आयोजन किया गया रैली घंटाघर से प्रांरभ होकर मस्जिद चैराहा होती हुई शहर में भ्रमण कर सैलाना बस स्टेण्ड पर समाप्त हुई। रैली के समापन पर एफ/ओ माया मेहता द्वारा कैडेटस को नशा न करने व दूसरो को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।

इस दौरान लेफ्टिनेंट योगेश कुमार पटेल, लेफ्टिनेंट हर्षवर्धन मेहसन, टी/ओ हरीश कुमार परिहार, सोहन सिंह बारिया, मुन्नेश बघेल, सादात खान, परवेश परमार, संदीप राय, सुबेदार मेजर जयपाल सिंह, श्री सुन्दरलाल सिन्गारे, सहायक ग्रेड-2 सहित समस्त पी0आई0 एवं कार्यालयीन स्टाॅफ उपस्थित थे ।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp