पूरे देश को ऑपरेशन सिंदूर समझाने के पहले अपने ही मंत्री को समझाए भाजपा : गेहलोत

सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना के पूर्व विधायक व प्रदेश कांग्रेस महासचिव हर्षविजय गेहलोत ने आरोप लगाया है कि भाजपा पूरे देश मे देशवासियों को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बारे में बताने के लिए तिरंगा यात्रा का आयोजन कर रही है। वह पहले अपने मंत्री को इसका महत्व समझाए। सत्ता के नशे में मदहोश मंत्रीजी ध्यान ही नहीं है कि वो क्या बोल रहे हैं।

अभी हाल ही में मध्यप्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री श्री विजय शाह द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को लीड करने वाली अधिकारी सोफिया कुरेशी का नाम पाकिस्तान के साथ जोड़ा और कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उसी अधिकारी पर पूरा भरोसा करके इतने बड़े आपरेशन की कमांड इस अधिकारी को दी और हमारी सेना ने सफलता पाई । उसी अधिकारी के बारे में मंत्रीजी का इस तरह बोलना समझ से परे है।
क्यां हमारे देश के प्रधानमंत्रीजी इस अंधिकारी के बारे में गर्व से बताते हैं उन्ही के बारे में हल्के शब्द बोलना,भाजपा शीर्ष नेतृत्व को इस पर संज्ञान लेकर ऐसे मंत्रीजी को मंत्रीमण्डल से बाहर करके एक अच्छा उदाहरण पेश करना चाहिए।

श्री गेहलोत ने आगे कहा कि यह बिगड़े बोल भी श्री शाह तब बोलें हैं, जब सारा देश सरकार के साथ खड़ा हुआ। सारे विपक्षी दलों ने एकमत होकर इस मुद्दे पर सरकार का साथ दिया है। प्रधानमंत्री स्वयं विपक्ष को साथ लेकर फैसले कर रहे है। ऐसे समय में इस तरह के बयान सरकार विरोधी तो है ही, भाजपा के कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करता है। प्रधानमंत्रीजी इसमें दखल देकर ऐसे मंत्री को बाहर का रास्ता दिखाए।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp