रतलाम / मंगलवार को रतलाम जिले के रावटी में अपंजीकृत अस्पताल के झोलाछाप डॉक्टर द्वारा 7 वर्षीय बालिका के इंजेक्शन लगाने के बाद मौत हो जाने के मामले में प्रशासन द्वारा और अपंजीकृत अस्पताल को सील करने की कार्रवाई बुधवार को की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे ने बताया कि कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देश पर रतलाम जिले के रावटी में अपंजीकृत अस्पताल संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
इस दौरान राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पंचनामा बनाकर उक्त अपंजीकृत अस्पताल को सील किया गया तथा इस संबंध में पुलिस थाना रावटी पर कार्रवाई हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है।

Author: MP Headlines



