आचार्य पंडित नागर ने आदि गुरु शंकराचार्य जी के जीवन का वृतांत सुनाते हुए कहा कि आचार्य धरती पर इस समय प्रकट हुए जब देश कि स्थितियां धर्म के प्रति प्रतिकूल नहीं थी
सैलाना। जन अभियान परिषद विकासखंड सैलाना जिला रतलाम द्वारा आदि गुरु शंकराचार्य जी की व्याख्यानमाला जनपद पंचायत सैलाना सभागृह में आयोजित की गई। शुभारंभ के अवसर पर मां सरस्वती एवं आदि गुरु शंकराचार्य जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आचार्य पंडित जितेंद्र नारायण नागर, संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय, विशेष अतिथि जनपद अध्यक्ष श्रीमती कैलाश चारेल, जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, जनपद पंचायत सीओ गोवर्धनलाल मालवीय, धर्म जागरण जिला सोजत भंवरलाल सिलावट, समाजसेवी प्रस्फुटन समिति नगर अध्यक्ष नाथुलाल राठौड़, पैसा एक्ट समन्वयक दिनेश वसुनिया अरुण पटेल, ब्लॉक समन्वयक रतनलाल चरपोटा, अमृतलाल परिहार व जिला सह कार्यवाह मोहन राणा की अध्यक्षता में शुभारंभ किया।
व्याख्यान माला को संबोधित करते हुए आचार्य पंडित नागर जी आदि गुरु शंकराचार्य जी के जीवन का वृतांत सुनाते हुए कहा कि आचार्य धरती पर इस समय प्रकट हुए जब देश कि स्थितियां धर्म के प्रति प्रतिकूल नहीं थी, विभिन्न मतों संप्रदायों संगठनों जातियों में देश बटा हुआ था, ऐसे में उन्होंने चारों मठों की स्थापना कर एक नया मत दिया।

संभाग समन्वय मालवीय ने कहा कि सामाजिक विषमताओं का दो सदा चलता रहा है, जिन्होंने समाज में समरसता सम्मान और एकात्मकता को साकार किया। जिला समन्वयक विजयवर्गीय ने कहा कि ऐसे संतो के बारे में युवाओं को बताने के लिए जन अभियान परिषद द्वारा वैचारिक मंथन चलता रहता है जो समाज को नई दिशा प्रदान करेगा।
व्याख्यानमाला को सभी अतिथियों ने संबोधित किया। इस अवसर पर जन अभियान परिषद की समस्त समितियां एवं सामाजिक जन उपस्थित थे। संचालन विक्रम शर्मा ने व आभार ब्लॉक समन्वयक म. प्र. जन अभियान परिषद सैलाना रतनलाल चरपोटा ने किया।

Author: MP Headlines



