रतलाम। प्रदेश में आए दिन कहीं ना कहीं रिश्वत के मामले उजागर हो रहे हैं, प्रदेश में भ्रष्टाचार निरोधक संस्था लोकायुक्त लगातार भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई कर रहीं हैं। रतलाम जिले की ताल तहसील में बुधवार को हल्का नंबर 24 के पटवारी को राशि 4000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 5/05/25 को आवेदक किशन लाल आँजणा निवासी ग्राम कोट कराड़िया तहसील ताल जिला रतलाम द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय लोकायुक्त उज्जैन श्री अनिल विश्वकर्मा को शिकायत आवेदन पत्र देकर शिकायत की थी कि पटवारी द्वारा सीमांकन पंचनामा नहीं दिया जा रहा है पंचनामा देने क़े लिए पटवारी द्वारा 5000 की रिश्वत मांगी जा रही है शिकायत का सत्यापन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन के द्वारा करवाया गया। शिकायत सत्य पाई गई। आज पटवारी प्रभु कुमार गरवाल पटवारी हल्का 24 तहसील ताल जिला रतलाम को पुरानी तहसील कार्यालय में 4000 रु की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है कार्यवाही जारी है
लोकायुक्त की कार्यवाही में राजेश पाठक डीएसपी, हिंना डाबर इंस्पेक्टर, हितेश लालवात, श्याम शर्मा, शिवकुमार शर्मा, संदीप कदम शामिल हैं।

Author: MP Headlines



