सैलाना। नगर में आज जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन द्वारा जूनावास स्थित सामुदायिक भवन में सिविल डिफेंस वालंटियर्स को ट्रेनिंग दी गई। इस ट्रेनिंग में नगर के युवाओं को आमंत्रित किया गया। ट्रेनिंग में लाइफ सेविंग्स की गतिविधियों की प्रैक्टिकल जानकारी दी गई।
ट्रेनिंग में अचानक आग लगने पर किस तरह के उपाय किए जाने चाहिए घायल व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा सुविधा देने, हार्ट अटैक की स्थिति में किस प्रकार पीसीआर आदि देकर क्या करना चाहिए, इसकी जानकारी दी गई। वालंटियर्स को बताया गया कि आपातकालीन स्थितियों में उनकी क्या भूमिका रहेगी और कैसे वे लोगों की मदद कर सकते हैं।

कार्यक्रम में एसडीएम मनीष जैन,एसडीओपी नीलम बघेल और एसडीआरईएफ के प्रशिक्षक बद्रीलाल मंडलोई, नगर परिषद के कर्मचारी सहित स्टॉप मौजूद था। मौके पर उपस्थित वालंटियर्स को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्हें आपातकालीन स्थितियों में कार्रवाई करने के लिए प्रेरित किया।
एसडीएम मनीष जैन ने कहा कि सिविल डिफेंस वालंटियर्स की भूमिका आपातकालीन स्थितियों में बहुत महत्वपूर्ण होती है। वे न केवल लोगों की मदद कर सकते हैं, बल्कि आपातकालीन सेवाओं के साथ समन्वय करके राहत और बचाव कार्य में भी महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं।

Author: MP Headlines



