विज्ञान या वाणिज्य संख्या से कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं इन पाठ्यक्रमों के लिए ई प्रवेश ले सकते है
सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना महाविद्यालय को मिली उपलब्धि उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 से शासकीय महाविद्यालय सैलाना में अप्रेंटिसशिप एंबेडेड डिग्री प्रोग्राम (AEDP) के तहत बीकॉम इन बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस (BFSI) पाठ्यक्रम की शुरुआत हो रही है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर पी पाटीदार ने बताया कि AEDP कोर्स के माध्यम से विद्यार्थियों को उनकी रुचि के क्षेत्र में अनुभव प्राप्त होगा और उन्हें स्नातक की डिग्री के साथ-साथ रोजगार की बेहतर संभावनाएं भी मिलेंगी। यह कोर्स युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पाठ्यक्रम में महाविद्यालय में 30 सीटें स्वीकृत की गई। यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत युवाओं को कौशल आधारित रोजगारोन्मुखी उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है।
AEDP पाठ्यक्रमों की विशेषता यह है कि इसमें विद्यार्थियों को 2 वर्ष तक महाविद्यालय में अध्ययन करना होगा तथा अंतिम वर्ष में 6 से 12 महीने की अप्रेंटिसशिप के लिए किसी संस्था या कंपनी में भेजा जाएगा। अप्रेंटिसशिप करने वाले विद्यार्थियों को न्यूनतम ₹8,000 प्रतिमाह का स्टाइपेंड भी मिलेगा। यह कोर्स छात्रों को न केवल अकादमिक ज्ञान देगा बल्कि उन्हें व्यावहारिक अनुभव और इंडस्ट्री से जुड़ाव का भी अवसर प्रदान करेगा।
विज्ञान या वाणिज्य संख्या से कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं इन पाठ्यक्रमों के लिए ई प्रवेश पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए पाठ्यक्रम के प्रभारी प्राध्यापक डॉक्टर हरिओम अग्रवाल से मोबाइल नंबर 6265293030 पर संपर्क किया जा सकता है।इस पाठ्यक्रम में सीटों की संख्या सीमित होने के कारण विद्यार्थी शीघ्र ही इसमें प्रवेश हेतु आवेदन करें।

Author: MP Headlines



