सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज शनिवार को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर एक स्वास्थ्य जांच अभियान आरम्भ किया गया है। यह अभियान 17 मई 2025 से 18 जून 2025 तक चलेगा।
अभियान के उद्देश्य
इस अभियान के तहत 30 वर्ष से अधिक आयु के महिला और पुरुषों की बीपी और शुगर की जांच की जाएगी। साथ ही आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी भी बनाई जाएगी।
जिले के एनसीडी नोडल अधिकारी एवं प्रभारी मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सैलाना ने इस अभियान की सहभागिता कर उक्त जानकारी दी।
यह रहे कार्यक्रम में उपस्थित
इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र जायसवाल, डॉ. जितेंद्र रायकवार, डॉ. रमेश कटारा, बीईई कैलाश यादव, बीपीएम धन सिंह रावत सैलाना के पत्रकार विमल कटारिया, सुनील परिहार और नितेश राठौर आदि उपस्थित रहे। यह अभियान एक माह तक निरंतर रूप से चलेगा और लोगों को अपने स्वास्थ्य की जांच कराने का अवसर प्रदान करेगा।

Author: MP Headlines



