सैलाना मंडी में सोयाबीन के बढ़ते भाव: किसानों की किस्मत चमकी

व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अध्यक्ष चंडालिया ने बताया कि व्यापारों का व्यवहार भी किसानों के प्रति संतोषजनक रहता है

सैलाना। रतलाम जिले की सैलाना मंडी में सोयाबीन के आकर्षक भाव ने पूरे इलाके में खुशियों का माहौल बना दिया है। इस मंडी में सोयाबीन के दाम 8050 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं, जो पूरे प्रदेश में एक कीर्तिमान है। आकर्षक भाव, उचित तोल और तत्काल भुगतान के कारण सैलाना मंडी प्रदेश भर में अपनी अलग पहचान बना रही है।

दूर-दूर से आ रहे किसान

सैलाना मंडी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया बताते हैं कि यहां आकर्षक भाव के साथ व्यापारों का भी किसानों के प्रति व्यवहार संतोषजनक रहता है सैलाना मंडी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ना केवल रतलाम बल्कि ग्वालियर, गुना, भिंड, मुरैना, विदिशा, जीरन, श्योपुर और सारंगपुर तक के किसान सोयाबीन बेचने के लिए यहां आ रहे हैं। इन किसानों को आकर्षक दाम और सुविधाजनक प्रक्रिया का लाभ मिल रहा है।

मंडी की विशेषताएं

– आकर्षक भाव: सैलाना मंडी में सोयाबीन के दाम पूरे प्रदेश में सबसे अधिक हैं।
– उचित तोल: मंडी में उचित तोल की व्यवस्था है, जिससे किसानों को सही वजन के अनुसार भुगतान किया जाता है।
– तत्काल भुगतान: मंडी में तत्काल भुगतान की व्यवस्था है, जिससे किसानों को अपनी फसल बेचने के बाद तुरंत पैसे मिल जाते हैं।

सैलाना मंडी की लोकप्रियता का मुख्य कारण आकर्षक भाव, उचित तोल और तत्काल भुगतान की व्यवस्था है। मंडी की समस्याओं को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे किसानों को और भी बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

मंडी सचिव आर वसुनिया कहते हैं कि 1135 और 9305 नम्बर के सोयाबीन के यहां बहुत शानदार भाव मिल रहे हैं।जो कहीं नहीं हैं। वर्तमान में मंडी की साफ सफाई एक नंबर है और भी सफाई व्यवस्था हेतु ठेकेदार को निर्देश देंगे।वही अन्य कमियां भी दूर करने के प्रयास किए जाएंगे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp