MP Headlines

सैलाना में जनपद सीईओ ने शासकीय योजनाओं की समीक्षा बैठक ली

सैलाना। विगत दिवस सैलाना के जनपद पंचायत सभागृह में शुक्रवार को जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोवर्धनलाल मालवीय ने जनपद के सभी ग्राम पंचायत के सचिवों की बैठक ली। इस बैठक में जल गंगा संवर्धन और ई केवाईसी की समीक्षा की गई।

बैठक के मुख्य बिंदु
– शासकीय योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना
– आमजन को योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करना
– साप्ताहिक समीक्षा बैठक में बीते सप्ताह के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करना
– अगले सप्ताह के कार्यों की रूपरेखा तय करना

सीईओ के निर्देश
जनपद सीईओ गोवर्धनलाल मालवीय ने सचिवों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करें और आमजन को इन योजनाओं का लाभ दिलाएं। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी सचिवों को अपने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।

बैठक का मुख्य उद्देश्य
सैलाना में जनपद सीईओ ने शासकीय योजनाओं की समीक्षा बैठक ली, जिसमें जल गंगा संवर्धन और ई केवाईसी की समीक्षा की गई। सीईओ ने सचिवों को शासकीय योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और आमजन को इन योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी सचिवों को अपने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी और आगे की कार्य योजना पर चर्चा करनी होगी। बैठक में जनपद के सभी ग्राम पंचायत के सचिव उपस्थित थे। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी और आगे की कार्य योजना पर चर्चा की।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp