सैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना में जुलाई माह के प्रथम दिवस दीक्षारंभ समारोह के साथ नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो गई। जानकारी देते हुए प्रवेश प्रभारी डॉक्टर सौरभ ई लाल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र के प्रथम दिवस प्राचार्य डॉ एस सी जैन ने नवागत विद्यार्थियों को महाविद्यालय और उसमें उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो अनुभा कानड़े ने भी विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आर पी पाटीदार सहित सभी प्राध्यापकगण इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Author: MP Headlines



