रतलाम 30 जून 2025/जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि आयुक्त, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश के निर्देश पर कलेक्टर श्री राजेश बाथम के आदेश अनुसार पेट्रोल पंपों के भूमिगत टैंकों में पानी की उपस्थिति की रोकथाम एवं उपभोक्ताओं को नोजल से प्रदाय किए जा रहे उत्पाद की गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने हेतु जिले में आज 30 जून को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा रमेश नमेश पेट्रोल पंप बिरमावल, पदमावती फ्यूल पंप बिरमावल, भारत पेट्रोलियम मैसर्स इशहाक अली अली हुसैन पेट्रोल पंप, महावीर फ्यूल पिपलौदा, विनायक शक्ति ऑटो फ्यूल बड़ावदा, सोमनाथ पेट्रोल पंप धराड़, मां शक्ति पेट्रोल पंप, आलोट पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया गया। जांच किए गए सभी पेट्रोल पंपों पर स्थिति सामान्य पाई गई जिले के सभी पेट्रोल पंपों की जांच कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Author: MP Headlines



