सैलाना / धामनोद। धर्म नगरी धामनोद में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा और धर्म के प्रतीक दो दिवंगत गौवंश को गिरते पानी के बीच विधिपूर्वक समाधि दी। यह पहल न केवल धार्मिक भावना को दर्शाती है बल्कि गौसंरक्षण के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता भी दिखाती है।
बुधवार रात्रि लगभग 2:30 बजे धामनोद पुलिस चौकी प्रभारी आनंद बागवान द्वारा हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को सूचना दी गई कि साईं मंदिर मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक नंदी महाराज (केड़े) की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। सूचना मिलते ही संगठन के कार्यकर्ता तुरंत मैजिक लोडिंग वाहन के साथ मौके पर पहुंचे और मृत नंदी महाराज को सड़क से हटाकर चौकी पर सुरक्षित रखा।
सुबह एक और दुखद सूचना प्राप्त हुई कि गिरधारीलाल पग्गी के खेत (कुएं) पर एक बीमार गौमाता ने दम तोड़ दिया है। इसके बाद संगठन कार्यकर्ताओं ने जेसीबी मशीन की मदद से दोनों गौवंश को एक ही स्थान पर हिंदू धर्म परंपरा अनुसार पूरे विधिविधान के साथ समाधि दी। समाधि कार्यक्रम में नगर के समस्त हिंदू समाजजन एवं संगठन कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संगठन ने रात्रि में तत्परता से सेवा देने वाले लोडिंग वाहन चालक कार्यकर्ता का विशेष धन्यवाद भी किया। धार्मिक श्रद्धा, सेवा भावना और सांस्कृतिक परंपराओं का यह अद्भुत उदाहरण धामनोद में सभी के लिए प्रेरणास्रोत बना।

Author: MP Headlines



