पिपलौदा के मेधावी छात्र कृष्णा प्रजापत को प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना से लेपटॉप खरीदने के लिए मिली 25 हजार रुपए की राशि
डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने वाली शासन की महत्ती योजना के लिए कृष्णा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को दे रहे है धन्यवाद
रतलाम 4 जुलाई 2025/ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उददेश्य से प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है। इस योजना से मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपए की राशि प्रदान की जा रही है। इस राशि से मेधावी छात्र-छात्राएं अपनी मनपंसद का लैपटॉप खरीद सकेंगे। इस योजना का लाभ रतलाम जिले के संदीपनी विद्यालय पिपलौदा के छात्र कृष्णा प्रजापत को मिला है, जिन्होंने कक्षा 12वीं में जीव विज्ञान एवं गणित विषय से पढ़ाई की। उन्हें शासन की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना से 25 हजार रुपए की राशि मिली है। इस राशि के मिलने से वे बहुत खुश हैं तथा विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा प्रदान करने के लिए चलाई जा रही इस योजना के लिए वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं।
छात्र कृष्णा प्रजापत ने बताया कि लेपटॉप मिलने से ऑनलाइन अध्ययन, डिजिटल संसाधनों तक पहुंचने में सहूलियत होगी। यह लैपटॉप उनकी पढ़ाई को और अधिक प्रभावी और सुगम बनाएगा, लेपटॉप से उन्हें नीट, जेईई की परीक्षा में ऑनलाईन शिक्षा में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि डिजिटल साधनों से अब वह प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने और डिजिटल शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए की जा रही यह पहल छात्रों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। लैपटॉप वितरण योजना से हजारों छात्र लाभान्वित हो रहे हैं और शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति को बल मिल रहा है। राज्य सरकार का यह प्रयास न केवल शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाएगा, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास भी उत्पन्न करेगा।
मेधावी छात्र सानिया ने लेपटॉप खरीदकर डीएलएड की करेगी तैयारी, कक्षा 12वीं में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत सानिया को आज लेपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार राशि प्राप्त हुई। राशि प्राप्त कर सानिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैंने कक्षा 12वीं में विज्ञान विषय से पढ़ाई करते हुए परीक्षा में 86 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। उन्हें आज शासन की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 25 हजार रुपए की राशि मिली है। छात्रा सानिया ने बताया कि वह इस राशि अपनी पसंद का लैपटॉप खरीदकर डीएलएड की परीक्षा की तैयारी करेंगी। जिससे ऑनलाइन अध्ययन, डिजिटल संसाधनों तक पहुंचने में सहूलियत होगी।

Author: MP Headlines



