MP Headlines

सांदीपनि स्कूल सैलाना में लैपटॉप वितरण कार्यक्रम आयोजित

सैलाना। विद्यार्थी शासन की योजनाओं से पूर्ण लाभ लेते हुए आगे बढ़ें , निरंतर मेहनत करें और अपने माता पिता , शिक्षकों का नाम रोशन करें। शासन की विद्यार्थियों के हित में संचालित योजनाओं का उद्देश्य ही गरीब , पिछड़े और होनहार विद्यार्थियों को प्रेरणा और सहायता देना है ताकि वे अपने उच्च लक्ष्य को प्राप्त कर सके। यह विचार सैलाना जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कैलाशी बाई चारेल ने सांदीपनि शा . मॉडल स्कूल , सैलाना में आयोजित लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए।

विद्यालय के प्राचार्य गिरीश सारस्वत द्वारा योजना के महत्व को बताते हुए कहा कि लैपटॉप वितरण योजना के अंतर्गत कक्षा 12 वीं के 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सरकार द्वारा लैपटॉप की 25000 रु की राशि उनके बैंक खातों में जमा की जाती है। मध्य प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है जिसने उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए इस तरह की योजना को लागू किया। इस योजना के फलस्वरूप अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। यह इस योजना की सफलता कही जा सकती है। 

इस अवसर पर इस योजना में चयनित विद्यालय के 9 विद्यार्थी साहिल शाह, माला पाटीदार, सपना निनामा, पायल प्रजापत, दीपिका पाण्डेय, दीक्षिता राव, प्रतीक राठौर, प्रियंका मुनिया और कुमकुम चौहान और इनके पालक गण का विद्यालय प्राचार्य और कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष कैलाशी बाई चारेल द्वारा अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में भोपाल से माननीय मुख्यमंत्री के लैपटॉप राशि अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। अतिथियों का स्वागत माध्यमिक शाला प्रभारी कमलेश पाटीदार, अशोक सिंह गौर, श्वेता नागर , ऋषिकांत देवड़ा, एल एन प्रजापत और पूजा शर्मा ने किया ।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp