सैलाना/रतलाम। आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि की नवमी पर सर्वहितार्थ, सर्व कल्याण व सभी के लिये आरोग्यता की भावना के साथ ज्योतिष शिक्षण जन कल्याण समिति व वैदिक जागृति ज्ञान विज्ञान पीठ क़े विप्रबन्धुओ ब्राह्मणदेवो द्वारा सर्वे भवन्तु सुखिनः की पूर्ण कामना सहित श्रीदुर्गासप्तशती का पाठ व आरोग्यता हेतु दिव्य औषधियों द्वारा हवन का आयोजन शक्ति नगर स्तिथ मानस धाम में किया गया।
पं.ओम प्रकाश शर्मा ने बतलाया की आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि के पावन अवसर पर किये गये मंत्र जाप , पाठ व हवन से अनन्य पुण्य सहित आरोग्यता की प्राप्ति होती हैं।
इस दिव्य आयोजन में महर्षि संजयशिवशंकर दवे, पं. जितेंद नारायण नागर, पं. अशोक वशिष्ठ, पं. संजय मिश्रा, पं. चेतन शर्मा, पं. ज्ञानेन्द्र भारद्वाज, पं. अभिषेक त्रिवेदी द्वारा पाठ किया गया व हवन करवाया गया। इस पुण्य आयोजन में पूर्व ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना सहित विजय मीणा, दुर्गा देवी शर्मा, श्रीमति कृष्णा शर्मा, मंगला उपाध्याय, किरण तंवर, अंजू पण्डिया सहित बड़ी संख्या में स्थानीय व ग्रामीण अंचल क़े भक्तो ने पूण्य लाभ प्राप्त किया।

Author: MP Headlines



