MP Headlines

समुद्री सीप से मोती उत्पादन की दी जानकारी

सैलाना। रतलाम पीएम श्री विद्यालय में ” 21वीं सदी के कौशल ” अंतर्गत प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहे हैं, जिसके द्वितीय चरण में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पिपलोदा में आयोजित प्रशिक्षण में आज ” नायक मोती उत्पादन केंद्र” नौलखा- (पिपलोदा ) द्वारा समुद्री सीप से मोती उत्पादन की प्रक्रिया को बताया गया। जिसमें समुद्री सीप लाना, उसका उपचार करना, उससे मोती उत्पादन करना , मोती  का मार्केटिंग करना, आदि बताया गया।

केंद्र के संचालक श्री दिलीप नायक को द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा इसमें काफी सहयोग किया जाता है। छात्र भी अपने जीवन में इसे” व्यावसायिक कौशल” के रूप में अपना कर इस योजना का अच्छा लाभ ले सकते हैं ।प्रशिक्षण में उपस्थित सहभागिता करने वाले शिक्षकों से भी आग्रह किया की एक बार बच्चों का विजीट उनके उत्पादन केंद्र पर करवाए। प्रक्रिया से रूबरू करवाए।

डाईट प्राचार्य श्री नरेंद्र कुमार गुप्ता , मास्टर ट्रेनर विट्ठल लाल बुज एवं विनोद कुमार शर्मा द्वारा श्री जगदेव एवं साथियों का सम्मान किया जाकर प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp