29 जुलाई को प्रातः 9 बजे बोदिना से प्रस्थान करेगी सांवलियाजी पैदल यात्रा
यात्रा पूरी तरह से निःशुल्क
सैलाना। रतलाम जिले के बोदिना ग्राम से सांवलिया भक्त मंडल व ग्रामवासियों के तत्वावधान में तृतीय वर्ष में निःशुल्क पैदल यात्रा बोदिना से श्री सांवलिया जी धाम तक 6 दिवसीय भव्य विशाल पैदल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 29 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक चलेगी जो 29 जुलाई को प्रातः 9 बजे बोदिना से प्रस्थान करेगी।
यात्रा संयोजक संजय जैन बाफना ने बताया कि 29 जुलाई को यात्रा ग्राम बोदिना से प्रातः चारभुजा नाथ मंदिर से नगर भ्रमण कर रवाना होगी। 03 अगस्त को मंडफिया स्थित श्री सांवलिया जी मंदिर पर पहुंचेगी। यह यात्रा पूरी तरह से निःशुल्क होगी रहेगी जिसमें भोजन रहने की सुविधाएं रखी गई है, इस यात्रा में सामिल समस्त भक्तों का स्वागत किया जाएगा। यह यात्रा सांवलिया भक्त मण्डल और समस्त ग्रामवासी बोदिना द्वारा आयोजित की जा रही है। हम सभी भक्तों से आग्रह करते हैं कि वे इस यात्रा में शामिल होकर इसका लाभ उठाएं।

Author: MP Headlines



