कक्षा 9वीं की प्रवेश नीति पर विधायक डोडियार ने उठाए सवाल, आयु सीमा में शिथिलता की मांग

सैलाना। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु निर्धारित आयु सीमा को लेकर सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने चिंता जताते हुए मंडल अध्यक्ष श्रीमती स्मिता भारद्वाज को पत्र जारी किया है। उन्होंने आयु सीमा में यथासंभव शिथिलता देने की मांग की है।

विधायक डोडियार ने पत्र में अवगत कराया कि वर्तमान प्रवेश नीति के अनुसार केवल वे ही छात्र कक्षा 9वीं में प्रवेश के पात्र हैं जिनकी आयु 13 वर्ष पूर्ण है। इस नीति में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि इससे कम आयु के छात्र को प्रवेश दिया गया तो उसका नामांकन अमान्य माना जाएगा और संबंधित संस्था प्रमुख पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

विधायक ने इस नीति को अव्यवहारिक बताते हुए कहा कि इससे अनेक प्रतिभाशाली छात्र, जिन्होंने कक्षा 8वीं समयपूर्व उत्तीर्ण कर ली है, मात्र कुछ माह की आयु की कमी के कारण आगे की पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं। यह स्थिति न केवल छात्रों के भविष्य के साथ अन्याय है, बल्कि शिक्षा के मूल उद्देश्यों – सर्वांगीण विकास और अवसर की समानता – के भी प्रतिकूल है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान नीति से पालक और शैक्षणिक संस्थाएं असमंजस में हैं, क्योंकि भले ही छात्र योग्य हो, नियमों के भय से कोई भी संस्था प्रमुख जोखिम उठाकर उन्हें प्रवेश देने का साहस नहीं कर रहा।

विधायक डोडियार ने मांग की है कि आयु सीमा में यथासंभव छूट प्रदान की जाए और प्राचार्य को विशेष मामलों में विवेकाधिकार के तहत निर्णय लेने की अनुमति दी जाए। साथ ही नामांकन अमान्य करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी पर पुनर्विचार कर कोई व्यावहारिक समाधान निकाला जाए, ताकि पात्र छात्र छात्राओं का भविष्य सुरक्षित रह सके।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp