ढाई लाख रुपए की राशि का सही उपयोग करे : नपं अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला

सैलाना में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 46 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र वितरित

सैलाना। रतलाम जिले की सैलाना नगर परिषद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 46 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र वितरित किए। यह कार्यक्रम विक्टोरिया तालाब के समीप बने मांगलिक भवन में आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष चैतन्य शुक्ला ने कहा कि ढाई लाख रुपए की राशि बहुत बडी राशि है जिसका सही उपयोग करके हितग्राही अपना पक्का मकान बना सकते हैं।

मंडल अध्यक्ष पंकज राठौर ने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिलेगा और मोदी जी ने देश में चार करोड़ पक्के मकान बनाकर हितग्राहियों को दिए हैं।

मुख्य नगर परिषद अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि शासन दो लाख पचास हजार रुपए आवास बनाने के लिए दिए जा रहै आप इसका दुरुपयोग ना करें। प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद लोगों को पक्का मकान प्रदान करना है। इस योजना के तहत हितग्राहियों को 2.5 लाख रुपये की राशि आवास निर्माण के लिए दी जाती है।

कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष चैतन्य शुक्ला मंडल अध्यक्ष पंकज राठौर, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष मुकेश पाटीदार, सुरेंद्र सिंह चौहान, कैलाश परिहार, धन्नालाल परमार, धीरज रावत, अभिमन्यु ग्वाले, हुकमीचंद परिहार, मांगीलाल कटारा, नवीन ग्वाले, राजेश पाटीदार, मोनू शर्मा सहित आवास हितग्राही व गणमान्य जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भीम सेन लहरी ने किया और आभार मुख्य नगर परिषद अधिकारी मनोज शर्मा ने माना।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp