धामनोद। गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर सेन समाज धामनोद द्वारा श्री श्री श्री 1008 श्री श्री सेन जी महाराज की पूजा अर्चना कर महाआरती की गई एवं महाआरती के पश्चात नरेंद्र मोदी विचार मंच नामली मंडल के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त सेन समाज के ईश्वरलाल भाटी सेन का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।
भारतीय सेन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र परमार, नगर परिषद धामनोद के केश शिल्पी प्रतिनिधि डॉ.मुकेश परमार, वरिष्ठ समाज जनों में मांगीलाल परमार, मोडीराम परमार, श्यामलाल परमार, किशोर परमार, सुरेश डोडिया, धर्मेंद्र परमार, विशाल सेन, केशव परमार, श्यामलाल परमार, मंथन परमार, हरिओम परमार, श्यामलाल परमार, आयुष परमार, मोहित परमार एवं मातृशक्ति मौजूद रही। सेनजी महाराज की महाआरती के पश्चात प्रसादी एवं मिठाई वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। आभार सेन समाज धामनोद के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र परमार ने किया।

Author: MP Headlines



