विद्यार्थियों ने तिलक लगा एवं श्रीफल प्रदान किया
सैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में गुरुपूर्णिमा का पर्व गरिमामय रूप से मनाया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो आशा राजपुरोहित ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर महाविद्यालय के जन भागीदारी समिति अध्यक्ष दिनेश कुमावत “आसरा” के मुख्य आतिथ्य, प्राचार्य डॉ एस सी जैन की अध्यक्षता में सर्वप्रथम सरस्वती पूजन के पश्चात मुख्य अतिथि तथा सभी प्राध्यापकों का विद्यार्थियों द्वारा तिलक लगाकर माला पहना एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों खुशी कुमावत , शिवानी कुमावत , हिना मईड़ा, राकेश मईड़ा , नितेश मुनिया ने गुरुजनों के प्रति अपने भाव गीत , कविताओं द्वारा व्यक्त किए। इस अवसर पर भोपाल से माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री मोहन यादव के गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसे समस्त प्राध्यापक परिवार , जनभागीदारी समिति अध्यक्ष, विद्यार्थियों ने देखा एवं सुना। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आर पी पाटीदार डॉ सौरभ ई लाल तथा मुख्य वक्ता प्रो अनुभा कानड़े एवं डॉ बालकृष्ण चौहान भी उपस्थित रहे। अंत में आभार प्रकोष्ठ की डॉ मोनिका आमरे ने माना।

Author: MP Headlines



