- विधायक ने बाजना जनपद के पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों के साथ विकास कार्यो की ली समीक्षा बैठक
- पांचवा और पंद्रहवा वित्त के तहत पंचायतों को मिलने वाली राशि से निर्माण कार्य ग्राम सभा में हो स्वीकृत-कमलेश्वर डोडियार
सैलाना/बाजना। सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार की अध्यक्षता और जनपद सीईओ मनीष भंवर की उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्र के बाजना जनपद क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों की सयुंक्त बैठक लेकर पिछले दो वित्तीय वर्षों में हुए विकास कार्यों और जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक बाजना के जनपद सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के दौरान बतौर क्रियान्वयन एजेंसी पंचायतों को प्राप्त मनरेगा योजना, पांचवा वित्त, पन्द्रहवा वित्त, जनजाति बस्ती विकास, राज्य मद, विधायक निधि, सांसद निधि, विभिन्न विभागों आदि से विकास कार्यों के लिए प्राप्त राशियों से किए गए समस्त कार्यों की समीक्षा करने के साथ शासन की संबल योजना, कर्मकार मंडल योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना जैसी विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में गहन चर्चा की।

बैठक के दौरान विधायक डोडियार ने कई ग्राम पंचायतों में पिछले कई वर्षों से एसबीएम योजना के अंतर्गत शोचालय, पीएम आवास योजना के अंतर्गत अधूरे आवास कार्यों और मजदूरों की फर्जी तरीके से हाजरी भर राशि निकालने और केंद्र सरकार की महती योजना मनरेगा के तहत हितग्राही मूलक कार्य स्वीकृत करने में रोजगार सहायकों द्वारा किए जाने वाले भेदभाव पर नाराजगी जाहिर करते हुए आगे से फर्जीवाड़ा नहीं करने की चेतावनी दी।
विधायक ने बैठक में सीईओ को अवगत करवाया कि क्षेत्र के विधवा, दिव्यांग, महिला, बुजुर्ग आदि कमजोर वर्ग जनपद मुख्यालय पर अपने हित लाभ के लिए भटकते है इसलिए सचिवों और रोजगार सहायकों को निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति से अपनी समस्या के समाधान के लिए जनपद कार्यालय के चक्कर नहीं कटवाए। वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलवाने में कोई कसर नहीं छोड़ने के निर्देश दिए।
विधायक ने बैठक में कहा कि पांचवा वित्त, पन्द्रहवा वित्त या किसी भी मद से पंचायत को प्राप्त निधि सचिव सरपंच मनमर्जी के बंदरबांट कर दे रहे हैं जो पब्लिक फण्ड का दुरुपयोग है वही सचमुच के ग़रीब लोग पलायन पर जाते हैं और फर्जी मजदूरों के नाम हाजरी भर भुगतान किसी तीसरे के खाते में कर दे रहे हैं आज अंतिम चेतावनी है आज बाद सीधे कार्रवाई होगी।
बैठक के दौरान कुछ ग्रामीण जनों ने बताया कि बिना रिश्वत लिए न सचिव काम करते हैं न रोजगार सहायक पैसे नहीं देने पर सचिव और रोजगार सहायक हितग्राहियों को जनपद कार्यालय भेज देते हैं जहां अलग अलग योजनाओं का काम करने वाले बाबू अपने दलालों के जरिये रिश्वत मांग लेते हैं।
विधायक डोडियार ने जनपद पंचायत में कार्यरत भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर भड़ास निकालने के बाद आगे से सुधरने के निर्देश दिए। विभिन्न गांवों की महिलाओं की माँग पर लाड़ली बहना योजना के शेष आवेदकों के प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत मनीष भाभर को देने के निर्देश खंड पंचायत अधिकारी और पंचायत समन्वयकों द्वारा क्षेत्र में दौरा नहीं करने और क्लस्टरों में बैठक आयोजित कर विकास कार्यों और जनहितेषी योजनाओं के क्रियान्वयन पर नियमित समीक्षा नहीं करने पर नाराजगी जताई।
सचिवों से कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान आने वाली विभिन्न दिक्कतों के संबंध में चर्चा करने पर पता चला कि कई साल पहले साधिकार योजना में बीपीएल परिवारों के राशन कार्ड बनने के बाद ऑनलाइन बीपीएल पोर्टल में तहसीलदार द्वारा रिकॉर्ड में दर्ज नहीं करने के कारण सभी बीपीएल परिवार विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित रह रहे हैं वही स्कूल प्रवेश के चलते बच्चों को नए आधार बनाने और आधार कार्डों में अपडेट के लिए जनसंख्या की दृष्टि से नए आधार केंद्रों को शुरू करवाने पर चर्चा हुई। आधार कार्ड संबंधी समस्या होने से केवाईसी भी नहीं हो पा रही है जिससे ग्राम वार सैंकड़ों लोगों के विभिन्न जनहितेषी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रहने की संभावना है। वही खाद्यान्न की पात्रता पर्चियां जनरेट नहीं होने से कई ग़रीब परिवार राशन से वंचित रह रहे हैं। समीक्षा बैठक के अंत में जनहितेषी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पंचायत के अंतर्गत विभिन्न गाँवों में महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीएचई विभाग जनजातीय कार्य विभाग आदि के कर्मचारियों के साथ समन्वय कर कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान विधायक प्रतिनिधि विकास दामा, जिला पंचायत सदस्य शरद डोडियार, भील एकता मिशन के पदाधिकारी पूनम डामर, कनीराम सिंगाड़ और बाजना जनपद के खंड पंचायत अधिकारी सहित सभी पंचायत समन्वय अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: MP Headlines



