सैलाना। सैलाना नगर के बाईपास स्थित सांदीपनि शा. मॉडल स्कूल में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया बढ़ती जनसंख्या के अनुसार संसाधन नहीं बढ़ते हैं । जिस कारण विकास का मार्ग अवरुद्ध हो जाता है ।
जनसंख्या नियंत्रण के लिए शासन स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन आवश्यकता है हम सभी के जागरूक होने की और जागरूकता अभियान में विद्यार्थियों की सार्थक भूमिका हो सकती है ।
विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सांदीपनि शा. मॉडल स्कूल , सैलाना के प्राचार्य ने यह विचार व्यक्त किए ।
विद्यालय में कक्षावार आयोजित भाषण प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों ने बढ़ती जनसंख्या से होने वाली हानियां और इसे रोकने के उपाय पर अपने विचार व्यक्त किए ।

जनसंख्या दिवस पर कक्षा 9 के विद्यार्थियों द्वारा प्रार्थना सभा में प्रभावी और रोचक तरीके से नाटक का मंचन किया गया ।
नाटक में बताया गया कि किस तरह जिन परिवारों में परिवार नियोजन नहीं अपनाया गया उन्हें अपनी आवश्यक आवश्यकताओं के लिए संघर्ष करना पड़ता है ।
नाटक में विद्यार्थी देवेंद्र सांखला, वत्सल परिहार, आदित्य राठौर, सूरज पाटीदार, लक्ष्य निंबोलिया, आरती कसेरा, भूमिका, चौबीसा, लावण्या पाटीदार, और सलोनी बैरागी ने प्रभावी भूमिका निभाई। नाटक का निर्देशन ओजस क्लब प्रभारी शिक्षक योगेश परमार ने किया ।

Author: MP Headlines



